भोपाल। मध्यप्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित बाइकिंग इवेंट ‘राइडर्स इन द वाइल्ड-2025 (तृतीय संस्करण)’ का आगाज 5 जनवरी को भोपाल के एमपीटी होटल ‘विंड एंड वेव्स’ से हुआ। इस 7 दिवसीय यात्रा को एमपी टूरिज्म बोर्ड के संयुक्त संचालक श्री संतोष श्रीवास्तव और कार्यपालिक निदेशक श्री अरुण पालीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह आयोजन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड और संस्था मोस्टेच के सहयोग से किया जा रहा है।
बाइकर्स का सफर: कब और कहां रुकेंगे
संयुक्त संचालक श्री संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि यह यात्रा मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थलों और प्राकृतिक धरोहरों के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित की गई है।
पहला पड़ाव: भोपाल से राजगढ़ और झालावाड़ होते हुए बाइकर्स गांधी सागर फॉरेस्ट रिट्रीट पहुंचेंगे, जहां वह टेंट सिटी में रुकेंगे।
दूसरा पड़ाव: अगले दिन गुना और अशोकनगर के रास्ते बाइकर्स चंदेरी जाएंगे। यहां वह चंदेरी के ऐतिहासिक स्थलों और प्राणपुर गांव का दौरा करेंगे।
तीसरा पड़ाव: चंदेरी से टीकमगढ़ होते हुए बाइकर्स खजुराहो पहुंचेंगे, जहां वे हेरिटेज वॉक और बुंदेलखंड की संस्कृति से परिचित होंगे।
चौथा पड़ाव: खजुराहो से पन्ना होते हुए बाइकर्स सतना, रीवा और सीधी के रास्ते परसिली रिसॉर्ट जाएंगे। यहां जंगल वॉक, बर्ड वॉचिंग, और मिलेट म्यूजियम जैसी गतिविधियां होंगी।
अंतिम पड़ाव: परसिली से उमरिया होते हुए बाइकर्स जबलपुर के भेड़ाघाट और भीमबेटका पहुंचेंगे। 11 जनवरी को भोजपुर मंदिर में इस रैली का समापन होगा।
28 बाइकर्स कर रहे हैं भाग, दो महिलाएं भी शामिल
रैली में इस वर्ष 28 बाइकर्स भाग ले रहे हैं, जिनमें दो महिला बाइकर भी शामिल हैं। प्रतिभागी मुंबई, हैदराबाद, उदयपुर और राजस्थान जैसे शहरों से आए हैं। बाइकर्स के साथ एक एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी शामिल है ताकि किसी भी आपात स्थिति में सहायता उपलब्ध हो।
एमपी को मिला एडवेंचर टूरिज्म का राष्ट्रीय सम्मान
मध्यप्रदेश को हाल ही में ‘बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म स्टेट’ का खिताब मिला है। यह सम्मान एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ATOAI) द्वारा दिया गया। यह आयोजन राज्य के वन्यजीव, प्राकृतिक स्थलों और सांस्कृतिक धरोहरों के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से किया जा रहा है।