5 जनवरी से शुरू होगा ‘राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0’, 11 जनवरी को भोजपुर में होगा समापन

सुपर बाइकर्स का सात दिवसीय रोमांचकारी सफर
‘ऑफ बीट डेस्टिनेशन्स’ की खोज में मध्य प्रदेश की सैर

भोपाल। साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड 5 जनवरी से ‘राइडर्स इन द वाइल्ड-2025 (तृतीय संस्करण)’ का आयोजन कर रहा है। यह सात दिवसीय बाइकिंग इवेंट राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य, वन्यजीवन और सांस्कृतिक धरोहरों का प्रचार-प्रसार करेगा।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भावसिंह लोधी और मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्री शिवशेखर शुक्ला द्वारा भोपाल के एमपीटी होटल ‘विंड एंड वेव्स’ से किया जाएगा।

देशभर के 25 सुपर बाइकर्स होंगे शामिल
इस रोमांचक यात्रा में देशभर के 25 सुपर बाइकर्स हिस्सा लेंगे। ये बाइकर्स मध्य प्रदेश के प्रमुख स्थलों जैसे भोपाल, राजगढ़, झालाबढ़, गांधी सागर, चंदेरी, खजुराहो, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी, परसिली, जबलपुर और भेड़ाघाट का भ्रमण करेंगे। बाइकर्स इन स्थलों की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को करीब से अनुभव करेंगे।

कार्यक्रम का समापन भोजपुर के ऐतिहासिक शिव मंदिर में
11 जनवरी को इस आयोजन का समापन रायसेन जिले के भोजपुर स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर पर किया जाएगा। ‘राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0’ का यह सफर मध्य प्रदेश के ‘ऑफ बीट डेस्टिनेशन्स’ को एक नई पहचान देने और साहसिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने की दिशा में अहम कदम साबित होगा।

Exit mobile version