भोपाल: अयोध्या नगर में जैन ज्वेलर्स की दुकान पर 30 लाख की डकैती

भोपाल: अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में जैन ज्वेलर्स की दुकान पर एक बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है। करीब 7 डकैत स्कॉर्पियो गाड़ी में हथियारों से लैस होकर पहुंचे और दुकान से लगभग 30 लाख रुपये का सोना लूटकर फरार हो गए।

इस घटना के बाद भोपाल में पुलिस की गश्त पर सवाल उठने लगे हैं, खासकर तब जब पुलिस कमिश्नर सिस्टम के बावजूद शहर में लूट और डकैती जैसी वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग चुका है।

Exit mobile version