State

पत्नि की मौत से दुखी पति ने भी तीन दिन बाद की आत्महत्या

लव मैरिज के देढ़ साल बाद पत्नि ने लगा ली थी फांसी
भोपाल । लव मैरिज के देढ़ साल बाद 1 सिंतबर को नव विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की घटना की बाद पत्नी की मौत से दुखी पति ने भी बीते दिन अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार आनंद नगर में रहने वाली 23 वर्षीय मुस्कान साहू ने देढ़ साल पहले निजी काम करने वाले कुणाल अहिरे से परिवार वालो की मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था। दो महीने पहले ही दंपत्ति यहॉ किराये से रहने के लिये आये थे। पति ने पुलिस को बताया कि 1 सितंबर की दोपहर उनके बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया था। गुस्से में आकर कुनाल मॉ के पास जाने का कहकर घर से चला गया। रास्ते में फोन पर उसे पत्नि मुस्कान के फॉसी लगाने की सूचना मिली। इसके बाद वह वापस लौटा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंपते हुए कारणो की जॉच कर रही थी। इधर कोलार रोड पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्नि की मौत के बाद कुणाल अपने माता-पिता के पास था। बीती दोपहर उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। मर्ग कायम कर जॉच में जुटी पुलिस का कहना है, की फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण साफ हो सके। पुलिस आगे की जॉच कर रही है।

Related Articles