राष्‍ट्रीय बाल वैज्ञानिक कांग्रेस में सारिका का हुआ सम्‍मान

सारिका द्वारा तैयार कुंभ खगोलविज्ञान घड़ी  की मुख्‍यमंत्री ने सराहना की

सारिका घारू ने नेशनल चिल्‍ड्रन्‍स साइंस कांग्रेस में लगाई विशाल प्रदर्शनी

Bhopal . भारत सरकार के राष्‍ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की गतिविधि नेशनल चिल्‍ड्रन्‍स साइंस कांग्रेस के 31 वें राष्‍ट्रीय आयोजन में विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने देश भर से आये 640 बालवैज्ञानिकों के लिये एक विशाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया । मध्‍यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल के निर्देशन में  2 से 6 जनवरी तक आयाजित कार्यक्रम में सारिका ने तीन विशाल टेलिस्‍कोप से स्‍टारगेजिंग, चंद्रयान , पर्यावरण सांप सीढ़ी , गणित के खेल, पपेट शो, वॉटर रॉकेटरी, खगोलप्रदर्शनी जैसी अनेक गतिविधियां की । उदघाटन अवसर पर मुख्‍य अतिथि मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सारिका के द्वारा तैयार की गई कुंभ घड़ी की सराहना करते हुये सिंहस्‍थ उज्‍जैन के समय की आकाशीय ग्रहों के बारे में जानकारी प्राप्‍त की ।

कार्यक्रम में सारिका ने थीम सांग की अलग –अलग राज्‍यों के बच्‍चों के साथ प्रस्‍तुति दी । इसमें पपेट शो के द्वारा विज्ञान संचार के महत्‍व को भी बताया गया ।

चार दिवसीय प्रदर्शनी में आमलोगों का इस प्रदर्शनी में विशेष रूझान देखा गया । इस प्रदशर्नी में सारिका के योगदान के लिये समापन समारोह में सारिका को स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया गया । इस अवसर पर एनसीएसटीसी प्रमुख डॉ रश्मि शर्मा,  राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय के कुलगुरू प्रोफेसर राजीव त्रिपाठी , मेपकास्‍ट के डायरेक्‍टर  डॉ अनिल कोठारी, राष्‍ट्रीय तकनीकी प्रशिक्षण संस्‍थान के डायरेक्‍टर डॉ सीसी त्रिपाठी , मुख्‍यमंत्री के सांस्कृतिक सलाहकार श्रीराम तिवारी, विज्ञान भारती के  प्रवीण रामदास  के साथ अनेक विशिष्‍ट अतिथि उपस्थित थे ।

–      

Exit mobile version