भिण्ड। दबोह नगर पालिका क्षेत्र में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा और नोटरी के माध्यम से विक्रय का मामला सामने आने पर एसडीएम लहार विजय यादव ने त्वरित कार्रवाई की। शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शासकीय दो बीघा रकबे पर कुछ माफियाओं ने अवैध कब्जा कराकर इसे नोटरियों के जरिए बेचा था।
एसडीएम लहार ने तहसीलदार राजकुमार नागोरिया और नायब तहसीलदार रमाशंकर शर्मा को मामले की जांच के निर्देश दिए। तहसीलदार नागोरिया ने मौके पर पहुंचकर शासकीय सर्वे क्रमांक 240 की जांच की। सारा एप्लीकेशन के माध्यम से रकबे का मिलान किया गया, जिसमें 10-11 अवैध संरचनाएं पाई गईं। इनमें से एक अतिक्रमणकारी ने 50×50 फीट के प्लॉट पर बाउंड्री बनाकर कमरा तैयार किया है। जांच में 17 अवैध नोटरियों का मामला भी सामने आया।
अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की तैयारी
एसडीएम लहार ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि अवैध रूप से कराई गई नोटरियों की पूरी जानकारी जुटाई जाए। नोटरियां मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ नियमानुसार प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
नायब तहसीलदार दबोह रमाशंकर शर्मा ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। यदि दस्तावेज नहीं मिले तो अतिक्रमणकारियों को सरकारी भूमि से बेदखल कर उनकी अवैध संरचनाओं को ध्वस्त किया जाएगा।
प्रमुख बिंदु:
शासकीय भूमि पर 10-11 अवैध संरचनाएं मिलीं।
17 अवैध नोटरियों का खुलासा।
एसडीएम के निर्देश पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी।
सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण रोकने और अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्त कदम उठाए हैं। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।