गाय को बचाने की कोशिश में एसडीआरएफ जवानों की मौत

रिपोर्टर :  शैलेन्द्र भटेले

*भिण्ड**: भिण्ड जिले के देहात थाना क्षेत्र के गांव कचौगरा में क्वारी नदी में एक गाय के डूबने की खबर के बाद ग्रामीणों ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी। किसान विजय कुशवाह को बचाने के लिए कई लोग नदी में कूदे, लेकिन विजय को निकालने के बाद दिनेश भदौरिया झाड़ियों में फंस गए।

सूचना मिलने पर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवान प्रवीण कुशवाह, हरदास चौहान और राहुल शर्मा ने राहत कार्य शुरू किया, लेकिन तेज बहाव के कारण वे भी फंस गए।

देहात पुलिस की मदद से राहुल शर्मा और दिनेश भदौरिया को सुरक्षित निकाला गया, लेकिन एसडीआरएफ के जवान हरदास चौहान और प्रवीण कुशवाह को बचाना संभव नहीं हो सका। कल रात से सर्चिंग अभियान जारी रहा, लेकिन अंधेरे के कारण उसे रोकना पड़ा।

आज सुबह ग्वालियर से आए रेस्क्यू दल और पुलिस अधीक्षक डॉ. आसित यादव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक की निगरानी में नदी के दोनों किनारों पर सर्चिंग की गई। इस दौरान ग्राम कनावर के पास हरदास चौहान और स्यौड़ा में प्रवीण कुशवाह का शव मिला। इस घटनाक्रम ने पुलिस प्रशासन और स्थानीय समुदाय में शोक की लहर दौड़ा दी है।

https://www.prajaparkhi.page/wp-content/uploads/2024/08/VID-20240822-WA0523-1.mp4
Exit mobile version