मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रयासों से माध्यमिक शिक्षकों को मिला क्रमोन्नति का लाभ

भोपाल। वर्षों से लंबित प्रथम और द्वितीय क्रमोन्नति के आदेश आखिरकार भोपाल संभाग के माध्यमिक शिक्षकों के लिए जारी कर दिए गए हैं। यह सफलता मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के निरंतर प्रयासों का परिणाम है।

मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रवीर सिंह राठौर ने इस अवसर पर कहा, “शिक्षक संघ हमेशा से शिक्षकों के हित में कार्य करता रहा है, लेकिन इसके बावजूद शिक्षकों को अपने अधिकार पाने के लिए वर्षों तक इंतजार करना पड़ता है। यह स्थिति प्रशासनिक कार्यालयों के बाबुओं की लचर कार्यप्रणाली को दर्शाती है।”

उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में पहले शासन स्तर की समस्याओं को हल किया गया। इसके बाद भोपाल स्थित जेडी कार्यालय की अड़चनों को दूर कर अंतिम आदेश जारी कराए गए।

इस मौके पर संघ के भोपाल जिला अध्यक्ष नागेश पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष विकास चौहान, विकास मिश्रा, लखन सिंह सैंगर, अवनीश श्रीवास्तव, हीरानंद नरवरिया, पवन शर्मा, नीरज मालवीय, संदीप गुप्ता, शिवकुमार चौधरी, और संजय आमोदकर उपस्थित रहे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, भोपाल से क्रमोन्नति आदेश की प्रतियां प्राप्त कीं।

Exit mobile version