नई दिल्ली ।।दिल्ली में ‘शीशमहल’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखे सवाल दागे हैं। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोविड महामारी के समय जब जनता स्वास्थ्य संकट से जूझ रही थी, तब केजरीवाल सरकार ने शीशमहल के निर्माण पर फिजूल खर्ची क्यों की।
भाजपा के मुख्य सवाल:
1. शीशमहल का निर्माण:
भाजपा ने पूछा कि कोरोना जैसी गंभीर स्थिति के दौरान शीशमहल का निर्माण क्यों किया गया, जब सरकारी धन का उपयोग जनता के हित में होना चाहिए था।
2. PWD इन्वेंट्री में गड़बड़ी:
भाजपा ने सवाल उठाया कि PWD (लोक निर्माण विभाग) की इन्वेंट्री में दर्ज सामान आखिर कहां से आए? इसके अलावा, इन्वेंट्री में दर्ज सामान के अलावा अलग से मंगाए गए महंगे सामानों का भुगतान किसने और कैसे किया?
3. चोरी का आरोप:
भाजपा प्रवक्ता ने कटाक्ष करते हुए पूछा कि टॉयलेट चोरी होने का मामला क्या है? क्या मुख्यमंत्री केजरीवाल अब फिरोजशाह रोड स्थित अपने सरकारी आवास में उसका इस्तेमाल कर रहे हैं?
4. टेंडर में बार-बार बदलाव:
भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि इस प्रोजेक्ट के लिए बार-बार टेंडर में बदलाव किए गए। इसके पीछे क्या कारण थे?
5. मिनी बार और महंगे उपकरण:
भाजपा ने पूछा कि मिनी बार, ऑटोमैटिक दरवाजे, सिल्क कार्पेट और लाखों-करोड़ों रुपये के अन्य महंगे उपकरण लगाने का पैसा कहां से आया?
आप सरकार की चुप्पी पर सवाल
भाजपा का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल सरकार इन आरोपों पर चुप्पी साधे हुए है। पार्टी ने कहा कि जनता को इन सभी सवालों का जवाब मिलना चाहिए।