शिवपुरी नाव हादसा: सीएम ने जताया शोक, मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख की सहायता

भोपाल, शिवपुरी । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के पास नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। फाग होली के लिए सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे 15 श्रद्धालुओं की नाव डूबने से कुछ लोगों की असामयिक मृत्यु हो गई। इस हादसे पर मुख्यमंत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

सीएम ने X  पर जताया दुख

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा  “शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना अत्यंत दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”

8 श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू
जिला प्रशासन, स्थानीय नागरिकों और NDRF की टीम की मदद से 8 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि तुरंत जारी की जाए।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि “परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवारों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।”

Exit mobile version