State

शिवराज सिंह चौहान का राहुल गांधी पर तंज: “लाइ डिटेक्टर मशीन भी फट जाएगी”

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, “राहुल गांधी इतना झूठ बोलते हैं कि अगर उनके लिए लाइ डिटेक्टर मशीन लगाई जाए, तो वह मशीन ही फट जाएगी।”

मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी पर आरक्षण को लेकर दोहरा रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “ये यहां (भारत में) आरक्षण की वकालत करते हैं, लेकिन विदेश में जाकर आरक्षण खत्म करने की बात करते हैं।”

चुनावी माहौल में बयानबाजी तेज
मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी जारी है। शिवराज सिंह चौहान के इस बयान को चुनावी राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।

Related Articles