शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा पर छः दिवसीय कार्यक्रम संपन्न, छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

भोपाल। शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय, भोपाल में “भारतीय ज्ञान परंपरा” के अंतर्गत आयोजित छः दिवसीय कार्यक्रम का सफल समापन हो गया। इस दौरान भाषण, निबंध, पोस्टर, लोक नृत्य, लोकगीत और सामान्य ज्ञान प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. शोभना जैन ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रतिभा की सराहना की।

विजेताओं की सूची:

भाषण प्रतियोगिता:

प्रथम: सौरभ यादव

द्वितीय: रोशन कुशराम

तृतीय: पूनम कुशवाह


निबंध प्रतियोगिता:

प्रथम: शुभम कुमार नागोरे

द्वितीय: सौरभ यादव

तृतीय: आयुष मालवीय


लोकगीत प्रतियोगिता:

प्रथम: अमित इवने

द्वितीय: दीक्षा मेवाड़ा

तृतीय: अंश


लोक नृत्य प्रतियोगिता:

प्रथम: अमित इवने

द्वितीय: अंजली तिवारी

तृतीय: दीक्षा मेवाड़ा


सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता:

प्रथम: पलंक राठी

द्वितीय: अरहम खान

तृतीय: कुलदीप परयोही



छात्रों ने सीखी भारतीय ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता

इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को भारतीय ज्ञान परंपरा की गहराई और महत्व से परिचित कराया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य ने उद्घाटन और समापन सत्र में छात्रों को ज्ञान परंपरा की प्रासंगिकता पर प्रेरक संबोधन दिया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी आयोजकों और प्रभारियों ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। छात्रों ने इस अवसर का लाभ उठाकर भारतीय संस्कृति को आत्मसात करने का प्रयास किया।

Exit mobile version