स्वतंत्रता दिवस पर सभी विद्यालयों में ‘विशेष भोज’ का आयोजन

भिंड: 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले की सभी शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं, मदरसों और अनु.शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत ‘विशेष भोज’ का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष भोज में विद्यार्थियों को सब्जी-पूरी-खीर या सब्जी-पूरी-हलुआ के साथ लड्डू परोसा जाएगा।

जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि और अन्य जनप्रतिनिधि भी विभिन्न शालाओं में जाकर इस विशेष भोज में भाग लेंगे और विद्यार्थियों के साथ भोजन करेंगे। इसके अलावा, सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भी अपने-अपने क्षेत्र की शालाओं में जाकर इस आयोजन में शामिल होंगे और बच्चों के साथ भोजन करेंगे।

इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व से अवगत कराते हुए उन्हें खास अनुभव प्रदान करना है।

Exit mobile version