भोपाल । निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर मां वैष्णो धाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर और बाबा खाटू श्याम मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा में भव्य आयोजन हुआ। मंदिर के व्यवस्थापक, पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि इस दिन मां भगवती और बाबा खाटू श्याम को 21 तरह के 151 किलो आम का भोग लगाया गया।
भोग में कलमी, लँगड़ा, चौसा, दसहरी, बादाम सहित अन्य प्रकार के आम शामिल थे। बाबा खाटू श्याम के लिए आम का बगीचा विशेष रूप से सजाया गया और बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गई। मां भगवती और बाबा खाटू श्याम का विशेष श्रृंगार भी किया गया।
भक्तों ने भजन संध्या में भाग लिया और भगवान को आम का भोग अर्पित किया। यह आयोजन भक्तों के बीच विशेष आकर्षण का केंद्र बना और सभी ने इस पवित्र दिन का आनंद लिया।