State

भोपाल नगर निगम की सख्त कार्रवाई: 3 वाहन चालकों का कटेगा 2 दिन का वेतन

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के तहत लापरवाही बरतने पर निगम की कड़ी कार्रवाई

भोपाल,।  शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने और स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने के लिए भोपाल नगर निगम ने कड़ा कदम उठाया है। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर कार्य में लापरवाही बरतने वाले 3 वाहन चालकों का 2 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए हैं।

क्या रही लापरवाही?

डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के दौरान गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग न लेना
गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर मिक्स कचरा लाना
निर्धारित मात्रा से कम ट्रिप लगाना

किन चालकों पर हुई कार्रवाई?

वाहन क्रमांक 9660 – चालक संजय
वाहन क्रमांक 4505 – चालक सोनू
वाहन क्रमांक 4574 – चालक संजय

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भविष्य में भी यदि कोई चालक या सुपरवाइजर कचरा संग्रहण नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम की अपील:

नगर निगम भोपाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग दें, ताकि शहर को स्वच्छ और कचरा मुक्त बनाया जा सके।

Related Articles