भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के एमए बीजे और एमएससी के विद्यार्थियों ने माधवराव सप्रे स्मृति समाचारपत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान, भोपाल का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरे का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय पत्रकारिता के इतिहास, दुर्लभ समाचारपत्रों और स्वतंत्रता संग्राम में पत्रकारिता की भूमिका से अवगत कराना था।
भारतीय पत्रकारिता का अनमोल खजाना
संग्रहालय के संस्थापक निदेशक पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर ने विद्यार्थियों को भारतीय मीडिया के विकास, ऐतिहासिक समाचार पत्रों और पत्रकारिता के क्रांतिकारी योगदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि संग्रहालय में दुर्लभ दस्तावेज, ऐतिहासिक समाचारपत्रों के संग्रह और स्वतंत्रता संग्राम में पत्रकारिता की भूमिका से जुड़ी महत्वपूर्ण सामग्रियां संरक्षित हैं।
शोध एवं पत्रकारिता में विद्यार्थियों की दिलचस्पी बढ़ी
इस दौरे के दौरान विद्यार्थियों ने पत्रकारिता के ऐतिहासिक सफर, मीडिया के बदलते स्वरूप और डिजिटल युग में पत्रकारिता की चुनौतियों पर भी चर्चा की। संग्रहालय का भ्रमण विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव साबित हुआ, जिससे उन्हें पत्रकारिता के व्यावहारिक और ऐतिहासिक पहलुओं को समझने का अवसर मिला।
संग्रहालय प्रबंधन का आभार
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक राहुल खड़िया ने संग्रहालय प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के लिए बेहद सूचनात्मक और प्रेरणादायक रहा।
एमसीयू इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के विद्यार्थियों ने किया माधवराव सप्रे समाचारपत्र संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण
