गोहद (भिंड): बजरंग सेना युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दीपेंद्र कटरौलिया का जन्मदिन बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अनुशासन प्रभारी अशोक शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र यादव ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर दीपेंद्र कटरौलिया ने सरकार से गाय माता को राष्ट्र माता घोषित करने की मांग की। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से निवेदन करते हुए कहा कि गाय माता को राष्ट्र की पहचान के रूप में सम्मान दिया जाना चाहिए।
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर जताई चिंता
दीपेंद्र कटरौलिया ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और वहां के हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा, “अगर हमारे धर्म और हिंदू भाइयों पर संकट आया, तो पूरा हिंदू समाज जाग जाएगा और हम चुप नहीं बैठेंगे। आवश्यकता पड़ी तो बांग्लादेश का नक्शा भी बदलने से पीछे नहीं हटेंगे।”