
ग्वालियर। ग्वालियर के RTO विभाग में पदस्थ एएसआई धर्म सिंह का शव उनके घर में संदिग्ध अवस्था में मिलने से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
क्या सौरभ शर्मा मामले से जुड़ा है ये मामला?
गौरतलब है कि सौरभ शर्मा के घर और गाड़ी से अकूत संपत्ति मिलने के बाद उनका नाम सुर्खियों में आया था। इतना ही नहीं, जंगल में भी सोने का जखीरा मिलने की बात सामने आई थी। सौरभ शर्मा वर्तमान में पुलिस हिरासत में हैं, और अब एएसआई धर्म सिंह की मौत के बाद कई सवाल उठने लगे हैं।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस इस मामले को संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है। एएसआई धर्म सिंह की मौत का सौरभ शर्मा प्रकरण से कोई कनेक्शन है या नहीं, इसकी भी जांच जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।