भोपाल! पूर्व मुख्यमंत्री स्व. बाबूलाल जी गौर की 94वीं जयंती के अवसर पर बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भेल भोपाल में एक विशेष स्मरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर म.प्र. शासन की राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्रीमती कृष्णा गौर ने बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और उनकी स्मृति में वृक्षारोपण भी किया।
“बाबूलाल गौर शोध समन्वय प्रकोष्ठ” की स्थापना
जनभागीदारी अध्यक्ष श्री बारेलाल अहिरवार ने घोषणा की कि महाविद्यालय में शीघ्र ही जनभागीदारी द्वारा “बाबूलाल गौर शोध समन्वय प्रकोष्ठ” प्रारंभ किया जाएगा, जिससे बाबूजी के विचार और योगदान को और अधिक संरक्षित और प्रचारित किया जा सकेगा।
उपस्थित गणमान्य और आयोजन की सफलता
इस कार्यक्रम में जनभागीदारी सदस्य तेज सिंह ठाकुर, करतार सिंह नागर, खिलान सिंह, श्रीमती पुष्पा राय सहित कई सदस्यगण एवं प्राचार्य डॉ. संजय जैन अपने पूरे स्टाफ के साथ उपस्थित रहे। एनएसएस, एनसीसी और स्पोर्ट्स के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
–