मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता श्री पूनमचंद यादव का अंतिम संस्कार: 4 सितंबर को उज्जैन में होगा अंतिम विदाई

उज्जैन।* मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पूज्य पिता, श्री पूनमचंद यादव का 3 सितंबर 2024 को देहावसान हो गया। वे धर्म, कर्म, तप और त्याग की प्रतिमूर्ति थे और सम्पूर्ण यादव परिवार के आधार स्तम्भ माने जाते थे। साहस और संघर्ष उनके जीवन का प्रमुख आधार रहा, जिनसे उन्होंने अपने परिवार को खड़ा किया।

स्वर्गीय श्री पूनमचंद यादव की अंतिम यात्रा 4 सितंबर 2024 को प्रातः 11:30 बजे उनके निवास स्थान गीता कॉलोनी, अब्दालपुरा, उज्जैन से प्रारंभ होगी। उनका अंतिम संस्कार शिप्रा तट के भूखीमता मंदिर के पास किया जाएगा।

**शोकाकुल परिवार** 
श्री नंदलाल यादव, श्री नारायण यादव, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, श्रीमती शांति यादव, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, श्री गोविंद यादव, श्री निलेश यादव व समस्त यादव परिवार इस दुखद समय में शोकग्रस्त हैं।

Exit mobile version