UP ATS की बड़ी कार्रवाई: ISI एजेंट रविंद्र कुमार आगरा से गिरफ्तार, 9 साल से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में था तैनात

आगरा ।। उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (UP-ATS) ने ISI के लिए जासूसी करने वाले एजेंट रविंद्र कुमार को आगरा से गिरफ्तार किया है। वह पिछले 9 वर्षों से फिरोजाबाद की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्यरत था और संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान को भेज रहा था।

फेसबुक के जरिए हुआ ISI के जाल में फंसने का खुलासा

रविंद्र कुमार फेसबुक पर ‘नेहा शर्मा’ नाम की एक लड़की के संपर्क में आया।  यह प्रोफाइल ISI के लिए काम कर रही थी, जिसने उसे जासूसी के लिए तैयार किया। पैसों के लालच में उसने भारतीय रक्षा संस्थानों की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को भेजनी शुरू कर दी।

ATS की छापेमारी और गिरफ्तारी

UP-ATS ने गुप्त सूचना के आधार पर आगरा से आरोपी को गिरफ्तार किया।  उसके पास से कई संवेदनशील दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद किए गए हैं।  पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह लंबे समय से गोपनीय सूचनाएं साझा कर रहा था।

जांच एजेंसियां कर रही गहन पूछताछ

ATS आरोपी के मोबाइल, सोशल मीडिया चैट और बैंकिंग लेन-देन की जांच कर रही है।  यह पता लगाया जा रहा है कि उसने अब तक कौन-कौन सी सूचनाएं लीक की हैं। आतंकी संगठनों से लिंक और अन्य संभावित सहयोगियों की भी तलाश जारी है।

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर मामला

ISI द्वारा सोशल मीडिया के जरिए भारतीय नागरिकों को फंसाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।  ATS ने यह भी स्पष्ट किया है कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

Exit mobile version