दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी का कम किया गया वेतन पुनः बढ़ाया जाए

सीएम हेल्पलाइन से भेजेंगे मुख्यमंत्री को हजारों श्रमिक ज्ञापन।
भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित करके मांग करी है कि दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों का 1 अप्रैल 2024 से बढ़ाया गया वेतन जो माह जून में कम कर दिया गया है उसे पुनः बढ़ाया जाए और दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के वेतन से कटौती न की जाए।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पांडे ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि मुख्यमंत्री की घोषणा पर प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी श्रमिको का वेतन 2225 रुपए प्रतिमाह बढ़ाया गया था लेकिन टैक्सटाइल एसोसिएशन कि याचिका पर इंदौर हाई कोर्ट ने वेतन बढ़ोतरी के आदेश पर स्थगन आदेश जारी कर दिया है जिस कारण प्रदेश भर के दैनिक वेतन भोगी श्रमिक अकुशल श्रमिक अर्ध कुशल श्रमिक कुशल श्रमिक उच्च कुशल श्रमिक का वेतन पुनः काम कर दिया गया है जिससे प्रदेश के दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों को आर्थिक नुकसान हुआ है जिस कारण दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों में भयंकर असंतोष व्याप्त है 1 अप्रैल 2024 से जो वेतन बढ़ाया गया था वह 20 साल पुराने इंडेक्स के आधार पर बढ़ाया गया था फिर भी हाईकोर्ट ने स्थगन देकर उसे कम कर दिया जो न्यायोचित नहीं है यदि शीघ्र ही  दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों का वेतन पूर्व अनुसार नहीं बढ़ाया गया तो प्रदेश भर के दैनिक वेतन भोगी श्रमिक  मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में हजारों की संख्या में ज्ञापन भेज कर पुनः वेतन वृद्धि की मांग करेंगे ।
                   

Exit mobile version