भोपाल, । राजधानी भोपाल के राजीव नगर, दुर्गा मंदिर, सेमरा कलां स्थित एकतापुरी भागवत ग्राउंड में आशीर्वाद धार्मिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समिति द्वारा 5 जनवरी 2025 से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ होगा। यह आयोजन समिति का 14वां वर्ष है।
कथा व्यास:
कथा का वाचन प्रख्यात संत श्री ज्ञानदेव जी महाराज करेंगे। वे प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों का अपने मधुर वाणी से वर्णन करेंगे।
भव्य कलश यात्रा:
5 जनवरी को सुबह 10:00 बजे कथा स्थल से कलश यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा दुर्गा मंदिर सेमरा से होते हुए चांदबढ़, खुशीपुरा, 80 फीट रोड, अशोका गार्डन थाना, स्वदेश नगर से गुजरते हुए कथा प्रांगण पहुंचेगी। इसमें हजारों श्रद्धालु महिला-पुरुष शामिल होंगे।
कार्यक्रम की विशेषता:
कार्यक्रम का आयोजन कैबिनेट मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के संरक्षण में हो रहा है।कथा का शुभारंभ मंगलाचरण के साथ होगा।समापन: श्रीमद्भागवत कथा का समापन 11 जनवरी 2025 को होगा।
आयोजन समिति के सदस्यों का योगदान:
अरविंद सिंह चौहान के संयोजन में समिति के सदस्य रोहित लोधी, लीला कुशवाहा, गणेश सोनी, जीतू मलोटिया, महेश सोनी, पवन मुखरैया, भूपेंद्र कुशवाहा, भरत माहेश्वरी, देवेंद्र ठाकुर ने श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
श्रद्धालुओं के लिए संदेश:
आयोजन समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से प्रतिदिन कथा में शामिल होने और संतश्री के सान्निध्य में आध्यात्मिक ज्ञान अर्जित करने का अनुरोध किया है।