भोपाल के चौक जिनालय में गूंजे ‘नमोस्तु’ के स्वर, धर्मसभा का आयोजन संपन्न

भोपाल। राजधानी के हृदय स्थल चौक जिनालय में सोमवार को आचार्य श्री विद्यासागर महाराज और उनके शिष्य आचार्य श्री समय सागर महाराज के मार्गदर्शन में मुनि श्री निर्णय सागर महाराज और आर्यिका दृढ़ मति माता जी के सान्निध्य में जिन प्रतिमाओं का अभिषेक और पूजा अर्चना संपन्न हुई। इसके पश्चात आयोजित धर्मसभा की शुरुआत आचार्य श्री के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई।

धर्मसभा में शीतकालीन वाचन का निवेदन

धर्मसभा के दौरान पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज बांगा और अन्य पदाधिकारियों ने मुनि श्री निर्णय सागर महाराज के करकमलों में शास्त्र भेंट किए और श्रीफल समर्पित कर शीतकालीन वाचना के लिए निवेदन किया।

आचार्य श्री के गुणों की वंदना

इस अवसर पर उपस्थित धर्मावलंबियों ने अष्ट द्रव्य के माध्यम से आचार्य श्री के गुणों की वंदना की। सभा का संचालन सुनील पब्लिशर्स ने किया।

प्रमुख उपस्थितियां

धर्मसभा में पंचायत कमेटी ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज बांगा, मंत्री मनोज आर.एम., दिलीप मंगू, विपिन जैन, एमपीटी अशोक सराफ, ऋषभ जैन, नितेश मामा, अरविंद जैन, अमित सुपर सहित बड़ी संख्या में धर्मावलंबी उपस्थित रहे।

मुख्य आकर्षण

जिन प्रतिमाओं का अभिषेक और पूजा अर्चना।

आचार्य श्री के गुणों की स्तुति।

शीतकालीन वाचन के लिए मुनि श्री से निवेदन।


इस आयोजन ने धर्मावलंबियों के बीच जैन धर्म के आदर्शों को लेकर एक नई ऊर्जा का संचार किया।

Exit mobile version