praja parkhi

विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है सम्बद्ध अध्ययन संस्थाओं की उन्नति हेतु: कुलगुरु प्रो. सुरेश

शहडोल/भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की सम्बद्ध अध्ययन संस्थाओं द्वारा शहडोल के होटल वेलकम इन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस आयोजन में शहडोल संभाग के अनूपपुर, उमरिया एवं शहडोल जिलों के लगभग 50 मान्यता प्राप्त निदेशकों ने भाग लिया।

कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कुलगुरु प्रो. सुरेश ने सम्बद्ध अध्ययन संस्थाओं की उन्नति हेतु विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर उन्होंने सम्बद्ध अध्ययन संस्था विभाग का नाम बदलकर सम्बद्ध अध्ययन संस्था निदेशालय करने की घोषणा की। प्रो. सुरेश ने कहा कि विश्वविद्यालय की पहचान समय पर परीक्षा और परिणामों के लिए है, जो तीन दशकों का रिकॉर्ड है। उन्होंने संस्था संचालकों को सुझाव दिया कि वे अपनी संस्था में पूर्व विद्यार्थी प्रकोष्ठ का गठन करें और साल में एक बार उन विद्यार्थियों को बुलाकर नवीन विद्यार्थियों से मिलवाएं, ताकि सभी को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने विश्वविद्यालय में होने वाली प्रतिभा प्रतियोगिता की तरह अध्ययन केंद्रों में भी इसे आयोजित करने की बात कही।

कार्यशाला में कुलसचिव प्रो. (डॉ.) अविनाश वाजपेयी, निदेशक सम्बद्ध अध्ययन संस्थाएं डॉ. बबीता अग्रवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजेश पाठक, विशेष अधिकारी डॉ. अरुण कुमार खोबरे और सहायक कुलसचिव विवेक शाक्य ने भी संबोधित किया। सहायक प्रोग्रामर ज्ञानेश्वर ढोके ने आभार प्रदर्शन किया।

इस महत्वपूर्ण आयोजन ने सम्बद्ध अध्ययन संस्थाओं को बेहतर बनाने और विद्यार्थियों के अनुभव को समृद्ध करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रयासों को मजबूत किया है।

Exit mobile version