State

थाने में ससुर की मौत से मचा हंगामा, पुलिस पर धमकी देने का आरोप

भोपाल। बुधवार शाम ऐशबाग थाने में उस वक्त हंगामा मच गया, जब बहू की शिकायत पर पहुंचे 47 वर्षीय मोहम्मद अकरम की थाने में ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में आशंका है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई। हालांकि, मृतक के परिवार ने पुलिस पर धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि धमकियों के चलते ही अकरम को हार्ट अटैक आया।

जानकारी के अनुसार, मोहम्मद अकरम बाग फरहता अफजा के निवासी थे और लोक निर्माण विभाग में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी थे। उनके बेटे फाजिल की शादी तीन महीने पहले हुई थी। दो सप्ताह पहले पारिवारिक विवाद के कारण उनकी बहू मायके चली गई थी, जिसके बाद उसने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज मांगने की शिकायत थाने में दर्ज कराई।

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अकरम को थाने बुलाया। परिवार का आरोप है कि एएसआई अनिल श्रीवास्तव ने फोन पर धमकाते हुए कहा कि अगर वे थाने नहीं पहुंचे, तो पुलिस घर आकर गिरफ्तार कर लेगी। इसके बाद अकरम अपनी पत्नी रूबीना के साथ थाने पहुंचे। जब उनका बेटा काम से लौट आया, तो वह भी थाने आया। परिवार का आरोप है कि पुलिसकर्मी अनिल श्रीवास्तव ने उन्हें धमकाते हुए जेल भेजने की बात कही, जिससे अकरम को घबराहट होने लगी।

परिवार का आरोप है कि अकरम ने जब घबराहट महसूस होने पर बाहर जाने की इच्छा जताई, तो पुलिस ने उन्हें लॉकअप में डालने की धमकी दी। इसके बाद अकरम बेसुध होकर गिर पड़े। बेटे फाजिल ने उन्हें अस्पताल ले जाने की बात कही, लेकिन पुलिस ने इसे नौटंकी करार दिया। बाद में जब अकरम की हालत गंभीर हो गई, तो बेटे ने किसी तरह उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग थाने के बाहर जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की उचित जांच की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles