भिंड। सराफा व्यापारी को कट्टे की नोक पर लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने मात्र 6 घंटे के भीतर चंबल के बीहड़ों में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 10 लाख रुपये का माल बरामद किया है, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण, नकदी और हथियार शामिल हैं।
कैसे हुई लूट की वारदात?
थाना कोतवाली क्षेत्र के खिड़किंया मोहल्ला निवासी सराफा व्यापारी आनंद सोनी ने 2 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 फरवरी की शाम करीब 7 बजे लाल रंग की मोटरसाइकिल से आए तीन अज्ञात बदमाशों ने 315 बोर कट्टे से हवाई फायर कर उनकी दुकान ‘आनंद ज्वेलर्स’ से सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए और बैग में भरकर फरार हो गए।
इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की। मामला गंभीर होने के कारण भिंड एसपी डॉ. असित यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
तकनीकी जांच और मुखबिर से मिले सुराग
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की तस्वीरें वाट्सऐप ग्रुप में साझा कीं, जिससे उनकी पहचान सुनिश्चित हो सकी। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार पाठक और उप पुलिस अधीक्षक (नगर पुलिस अधीक्षक) के निर्देशन में तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अटेर थाना प्रभारी अभिषेक गौतम को पता चला कि लुटेरे चंबल के बीहड़ों में छिपे हैं।
बीहड़ों में घेराबंदी कर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस टीम जब चंबल नदी के पास पहुंची, तो देखा कि तीन संदिग्ध एक पिट्ठू बैग के साथ झाड़ियों में आग जलाकर बैठे हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं। जैसे ही पुलिस टीम ने सर्चलाइट ऑन की, बदमाश भागने लगे।
दो आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।
फायरिंग में दो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
तीसरा आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया।
गिरफ्तार बदमाशों के नाम और बरामद सामान
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुल्ली उर्फ शिवम (23, थाना महुआ, मुरैना), अंशु श्रीवास (19, थाना अमायन) और मोहित तोमर (थाना हुसेत घाट, मुरैना) के रूप में हुई।
इनके पास से 2,77,100 रुपये नकद, 2 मंगलसूत्र, 3 ओम पेंडेंट, 2 जोड़ी झुमकी, 1 अंगूठी, 1 कान का बाला और 6.95 किलोग्राम चांदी बरामद की गई।
साथ ही 315 बोर का कट्टा, 12 बोर का कट्टा, 5 जिंदा राउंड और 4 खाली खोखे भी जब्त किए गए।
देशभर में फैला है इनका आपराधिक नेटवर्क
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने कोतवाली थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा, अहमदाबाद, मुरैना और मुंबई में भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम देना कबूला है।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
कोतवाली थाना: धारा 309(4), 296, 3(5), 125 बीएनएस और 11/13 एमपीडीपीके एक्ट
अटेर थाना: धारा 109, 132, 3(5) बीएनएस और 25/27 आर्म्स एक्ट