praja parkhi

महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रभारी और स्टाफ को साइबर अपराध अनुसंधान का प्रशिक्षण

भोपाल । भोपाल में महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रभारी और स्टाफ को साइबर अपराधों के उत्कृष्ट अनुसंधान हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आयुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान, टिपलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी की विवेचना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि पीड़ित से साक्ष्य संबंधी दस्तावेज, यूआरएल, स्क्रीनशॉट आदि कैसे प्राप्त करने हैं और किन सावधानियों का पालन करना है ताकि आरोपी तक पुलिस पहुंच सके।

यह प्रशिक्षण भोपाल साइबर शाखा निरीक्षक रीमा यादव कुरील द्वारा दिया गया। इस अवसर पर एसीपी महिला सुरक्षा निधि सक्सेना, साइबर सेल उपनिरीक्षक रमन शर्मा, सभी थानों का ऊर्जा हेल्प डेस्क स्टाफ और महिला सुरक्षा शाखा स्टाफ उपस्थित थे।

Exit mobile version