treachery in trust : ट्रक ड्राइवर 5 लाख की टाइल्स लेकर हुआ फरार, अमानत में खयानत का मामला दर्ज
भोपाल: कोहेफिजा क्षेत्र में एक टाइल्स शोरूम संचालक ने गोवा में टाइल्स की डिलीवरी के लिए ट्रक रवाना किया था, जिसमें करीब 5 लाख रुपए की टाइल्स थी। लेकिन ट्रक ड्राइवर बीच रास्ते से ही टाइल्स लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शोरूम संचालक की शिकायत पर राजस्थान निवासी एक ट्रक ड्राइवर के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।
क्या है मामला?
श्यामला हिल्स निवासी हर्ष चोटवानी (27), जो कजरिया टाइल्स की फ्रेंचाइजी चलाते हैं, ने 25 अक्टूबर को राहुल ट्रांसपोर्ट के जरिये 153 पेटी टाइल्स गोवा की एक होटल के लिए भेजी थीं। टाइल्स को उदयपुर, राजस्थान निवासी ड्राइवर दयालाल लेकर निकला था। योजना के अनुसार, 28 अक्टूबर तक टाइल्स गोवा पहुंचनी थी, लेकिन ड्राइवर वहां नहीं पहुंचा।
ड्राइवर का संपर्क हुआ बंद
संचालक ने ड्राइवर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल फोन लगातार बंद मिला। इसके बाद हर्ष चोटवानी ने कोहेफिजा पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
पुलिस द्वारा जांच जारी
कोहेफिजा पुलिस ने अमानत में खयानत के तहत केस दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।