State

एमसीयू में दो पूर्व विद्यार्थियों के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

भोपाल: माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में दो पूर्व विद्यार्थियों की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस सभा में वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र मोहन रिछारिया और नवोदित पत्रकार अंकिता आनंद के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र प्रकोष्ठ द्वारा जनसंचार विभाग में किया गया, जिसमें भोपाल से बाहर के विद्यार्थी और शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।

दिवंगत पत्रकारों का जीवन परिचय

जितेंद्र मोहन रिछारिया (55) माखनलाल विश्वविद्यालय के प्रथम बैच के छात्र थे और उन्होंने सक्रिय पत्रकारिता में लंबा योगदान दिया। ब्रेन ट्यूमर के कारण उनका इलाज चल रहा था, जिसके चलते उन्होंने पत्रकारिता से अवकाश ले लिया था। 1 अप्रैल 1969 को ललितपुर में जन्मे रिछारिया के परिवार में एक बेटा और एक बेटी हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की और कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दीं।

वहीं, अंकिता आनंद (24) ने एमसीयू से जनसंचार में स्नातक और पत्रकारिता में मास्टर डिग्री (एमए-जर्नलिज्म) प्राप्त की थी। वे दिल्ली में एक समाचार पत्र में कार्यरत थीं। हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उनकी एक जरूरी सर्जरी के दौरान मौत हो गई।

विश्वविद्यालय परिवार ने जताया शोक

दोनों पूर्व विद्यार्थियों के निधन पर विश्वविद्यालय परिवार ने गहरा शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अविनाश वाजपेयी, प्रो. संजय द्विवेदी, डॉ. आरती सारंग, डॉ. राखी तिवारी, डॉ. प्रदीप डेहरिया और डॉ. अरुण खोबरे सहित कई शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लाल बहादुर ओझा ने किया।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने दोनों दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं और उनकी याद में दो मिनट का मौन रखा।

Related Articles