State

टी टी नगर पुलिस ने हत्या के आरोपी को कुछ ही घंटों में किया गिरफ्ता र

भोपाल । टी टी नगर पुलिस ने चंद घंटों में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने आपसी विवाद के चलते मृतक के सीने पर पेचकस मारकर हत्या कर दी थी।

रात 12:50 बजे अस्पताल से सूचना मिली कि 16 वर्षीय बृजकांत पांडे, पिता बृजलोचन पांडे, निवासी अर्जुन नगर, टी टी नगर भोपाल को ईलाज के लिए लाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने चेक करने के बाद उसकी सीने में चोट के कारण मृत्यु की पुष्टि की। इस पर मर्ग क्र-36/24 धारा-194 बी.एन.एस.एस. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच में चश्मदीद गवाहों ने बताया कि रात करीब 10 बजे, शीला किराना स्टोर के सामने, अर्जुन नगर फेस-1 में आशीष वाथम उर्फ सोनू भेड़ा ने बृजकांत पांडे उर्फ लल्ला को जान से मारने की नीयत से पेचकस जैसी नुकीली चीज से वार किया और फरार हो गया। चश्मदीद गवाहों और भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आशीष वाथम उर्फ सोनू भेड़ा के खिलाफ थाना टी टी नगर में अप0 क्र0-334/24 धारा-103(1) बी.एन.एस.एस. का मामला दर्ज किया गया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे, और सहायक पुलिस आयुक्त टी टी नगर संभाग भोपाल श्रीमान चन्द्रशेखर पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री मनोज पटवा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और मुखबिर की सूचना पर आरोपी आशीष वाथम उर्फ सोनू भेड़ा, पिता बब्लू उर्फ राकेश वाथम, निवासी टी-2/40, अर्जुन नगर फेस-1 टी टी नगर भोपाल को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त पेचकस बरामद कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
1. आशीष वाथम उर्फ सोनू भेड़ा, पिता बब्लू उर्फ राकेश वाथम, उम्र 27 साल, निवासी टी-2/40, अर्जुन नगर फेस-1 टी टी नगर भोपाल

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मनोज पटवा, उनि सुनील सिंह भदौरिया, उनि राधेलाल इवनाती, उनि प्रीतम सिंह सूर्यवंशी, सउनि मनोज सिंह, सउनि राजकुमार दुबे, प्र.आर. नारायण मीना, प्र.आर. मनोज जोठे, प्र0आर0 मुजफ्फर, आर0 अरविन्द्र यादव, आर0 नीरज यादव, आर0 सतेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles