ब्राह्मण बनकर जाटव निकला ‘टुंडा उर्फ इंद्रदेव महाराज’, शास्त्रों के ज्ञान पर विद्वानों को दी चुनौती
उत्तर प्रदेश में धर्म और जाति के नाम पर एक और विवाद सामने आया है। **टुंडा उर्फ इंद्रदेव महाराज**, जो खुद को ब्राह्मण बताता है, असल में जाटव निकला। इंद्रदेव महाराज ने देश के विद्वानों को ललकारते हुए सूतक, पातक और श्राद्ध जैसे शास्त्रों का उल्लेख मांगा।
इस चुनौती के जवाब में RSP से आचार्य भरत तिवारी जी साक्ष्य देने पहुंचे, लेकिन उन्हें दरवाजे पर ही रोक दिया गया। इस दौरान इंद्रदेव के दरवाजे पर बाउंसर और पुलिस की उपस्थिति देखी गई, जबकि महिलाओं को आगे कर दिया गया।
धर्म और जाति का इस तरह से अपमान कब तक सहन किया जाएगा? **@Uppolice** से कार्रवाई की मांग उठ रही है।
इस घटना ने सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचाया है, और पुलिस की कार्यवाही को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
देखें वीडियो लिंक https://x.com/ChiefRspDhavrai/status/1826565072199541112?t=CygGFGoIxDU_zBEJgZCYFQ&s=08