State

उज्जैन-भोपाल स्पेशल ट्रेन के फेरे बढ़े, यात्रियों को राहत

भोपाल। यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेन नंबर 09313/09314 उज्जैन-भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन के फेरों का विस्तार किया है। यह ट्रेन अब उज्जैन से 31 जनवरी 2025 तक और भोपाल से 1 फरवरी 2025 तक प्रतिदिन चलाई जाएगी।

रेलवे ने बताया कि ट्रेन के आगमन और प्रस्थान समय या ठहराव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस निर्णय से उज्जैन और भोपाल के बीच यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

महाकुंभ मेले के लिए इटारसी-प्रयागराज छिवकी ट्रेन चुनार तक चलेगी

महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इटारसी-प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस ट्रेन (11273/11274) के फेरों में वृद्धि की है। अब यह ट्रेन चुनार स्टेशन तक निरंतर चलेगी।

फेरों का विस्तारित शेड्यूल:
11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस:
19 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक प्रतिदिन चुनार तक चलाई जाएगी।

समय:
इटारसी से प्रस्थान: 17:15
प्रयागराज छिवकी आगमन: अगले दिन सुबह 09:55
चुनार आगमन: दोपहर 13:30

11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस:
20 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक प्रतिदिन चुनार से चलाई जाएगी।

समय:
चुनार से प्रस्थान: 16:30
प्रयागराज छिवकी आगमन: 19:45
इटारसी आगमन: अगले दिन सुबह 11:30

स्टेशनों पर ठहराव:
प्रयागराज छिवकी से चुनार के बीच: मेजा रोड, माण्डा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर

चुनार से प्रयागराज छिवकी के बीच: मिर्जापुर, विंध्याचल, माण्डा रोड, मेजा रोड


यात्रियों को फायदा

इस विस्तार से महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं और अन्य यात्रियों को सुविधा मिलेगी। रेलवे ने समय पर सेवा उपलब्ध कराने और यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई है।

Related Articles