State

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व सरपंच अयोध्या बाई मीना को दी श्रद्धांजलि

भोपाल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार, 12 फरवरी 2025 को भोपाल के समीप ग्राम पिपलिया बाजखां पहुंचे। उन्होंने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखन सिंह मीना की माताजी एवं ग्राम पंचायत देवलखेड़ी की पूर्व सरपंच स्व. अयोध्या बाई मीना के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल नेता

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, तुलसी सिलावट, एवं सांची विधायक प्रभुराम चौधरी भी उपस्थित रहे।

परिवार और समाज के प्रमुख लोग हुए शामिल

स्व. अयोध्या बाई मीना पूर्व सरपंच वीरभान सिंह मीना की धर्मपत्नी थीं और मध्य प्रदेश मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश संगठन महामंत्री एड. संतोष मीना की चाची थीं।
श्रद्धांजलि सभा में मीना समाज सेवा संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष लीलेन्द्र सिंह मारण, भाजपा जिला ग्रामीण अध्यक्ष तीरथ सिंह मीणा, इमलिया सरपंच बब्लेश मीना, हरभजन मीना सहित सैकड़ों समाजसेवी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles