State

केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके करेंगे ‘पूर्व लोकमंथन’ सम्मेलन का शुभारंभ

**भोपाल, ।  इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में 21 और 22 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन “पूर्व लोकमंथन” का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री (जनजातीय मामले) दुर्गादास उइके करेंगे।

**सम्मेलन का विषय:** “वाचिक परंपरा में प्रचलित हर्बल उपचार प्रणालियां: संरक्षण, संवर्धन और कार्य योजना”। इस दो दिवसीय सम्मेलन में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद्, प्रज्ञा प्रवाह, दंत्तोपंत ठेंगड़ी शोध संस्थान, एंथ्रोपोस इंडिया फाउंडेशन और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है।

**प्रमुख अतिथि:** सम्मेलन में पद्मश्री से सम्मानित हस्तियों के साथ-साथ इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के निदेशक प्रो. (डॉ.) अमिताभ पांडे, प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे. नंदकुमार, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. सुदाम खाड़े, और अन्य प्रतिष्ठित विद्वान शामिल होंगे।

**जनजातीय वैद्य शिविर:** सम्मेलन के दौरान 5 दिवसीय जनजातीय वैद्य शिविर और कार्यशाला का भी आयोजन होगा, जिसमें 18 राज्यों से लगभग 100 हीलर्स पारंपरिक उपचार विधियों का प्रदर्शन करेंगे।

**महत्व:** भारत की जनजातीय समुदायों की पारंपरिक उपचार पद्धतियाँ और हर्बल ज्ञान का संरक्षण और संवर्धन इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है। ग्रामीण भारत में औपचारिक स्वास्थ्य सेवाओं की सीमित पहुंच के कारण, ये पारंपरिक उपचार पद्धतियाँ महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

**विशेष आकर्षण:** सम्मेलन में स्थानीय महाविद्यालयों और स्कूलों के छात्र, शोधार्थी और आमजन भी भाग ले सकेंगे और हर्बल उपचार के पारंपरिक ज्ञान को प्रत्यक्ष रूप से देख सकेंगे।

**समापन:** जनजातीय वैद्य शिविर 25 सितंबर तक आम नागरिकों के लिए खुला रहेगा।

इस सम्मेलन के माध्यम से पारंपरिक हर्बल उपचार प्रणालियों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।

Related Articles