भोपाल: केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बुधनी में आयोजित तिरंगा यात्रा के बाद रेहटी जाते समय एक घायल महिला की मदद कर इंसानियत की मिसाल पेश की। रास्ते में चौहान को सड़क पर एक महिला घायल अवस्था में दिखी, जिससे उन्होंने तुरंत अपना काफिला रुकवाया। मंत्री ने महिला की स्थिति का जायजा लिया, उसे पानी पिलाया, और फिर अपने काफिले में शामिल एंबुलेंस के जरिए उसे अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। चौहान के इस मानवीय कदम को देखकर लोगों ने उनकी सराहना की।