State

नई दिल्ली विधानसभा सीट: अरविंद केजरीवाल के समर्थन में प्रचार गाड़ी पहुंचते ही बवाल, वाल्मीकि समाज ने की तोड़फोड़

नई दिल्ली। नई दिल्ली विधानसभा सीट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में निकली एक प्रचार गाड़ी को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। जैसे ही यह गाड़ी वाल्मीकि मंदिर के पास पहुंची, वहां मौजूद वाल्मीकि समाज के लोगों ने गाड़ी पर हमला कर दिया और पूरी तरह तोड़फोड़ मचा दी।

घटना का कारण और माहौल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रचार वाहन के पहुंचते ही स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला, जिसके बाद उन्होंने गाड़ी पर हमला कर दिया। मौके पर हंगामा बढ़ने के बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

राजनीतिक हलचल तेज

इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। अरविंद केजरीवाल और AAP समर्थकों ने इस हमले की निंदा की, वहीं विपक्षी दलों ने इसे जनभावनाओं की अनदेखी बताया।

Related Articles