एमसीयू के कुलगुरु ने उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल से की मुलाकात, रीवा परिसर के स्टूडियो का शीघ्र होगा लोकार्पण

भोपाल । माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के कुलगुरु प्रो. (डॉ.) के.जी. सुरेश ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल से मुलाकात की। इस मुलाकात में एमसीयू के रीवा परिसर के स्टूडियो के शीघ्र लोकार्पण का निर्णय लिया गया।

प्रो. सुरेश ने उप मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय के अकादमिक उन्नयन, उपलब्धियों, प्रवेश प्रक्रियाओं और गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रीवा परिसर में बालिका छात्रावास के निर्माण को शीघ्र पूरा करने पर जोर दिया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. अविनाश वाजपेयी भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version