वीडियो वायरल अयोध्या: किसान से रिश्वत लेकर भी नहीं जोड़ा ट्यूबवेल का बिजली कनेक्शन, जेई पर गंभीर आरोप

अयोध्या। उत्तरप्रदेश में अयोध्या के तारुन विद्युत उपकेंद्र से जुड़े एक मामले में बिजली कनेक्शन लगाने के नाम पर किसान से रिश्वत वसूली का आरोप सामने आया है। जानकारी के अनुसार, बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) रंजीत पर आरोप है कि उन्होंने किसान से ट्यूबवेल का कनेक्शन जोड़ने के लिए रिश्वत ली, लेकिन इसके बाद भी कनेक्शन नहीं जोड़ा गया।

इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जेई को रिश्वत लेते हुए दिखाया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और अधिकारियों से मामले की जांच की मांग उठ रही है।

देखें वीडियो लिंक https://x.com/DeepakK53448782/status/1832051127199961321?t=SC6b5lEUfduXoT-Fa9uk_Q&s=08

Exit mobile version