उत्तरप्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले के अल्मासपुर चौराहे पर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहां दो महिलाओं को बीच सड़क पर बुरी तरह से मारपीट की गई और उनके कपड़े फाड़कर निर्वस्त्र कर दिया गया। इस शर्मनाक घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है।
घटना के बाद पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर नई मंडी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना ने जिले में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
देखे वीडियो लिंक https://x.com/tyagivinit7/status/1831299582325555521?t=n0XhrxBLPEXJXK98fY2r_g&s=08