State

भोपाल में अवैध मदिरा के खिलाफ ताबड़तोड़ अभियान, कई गिरफ्तार

भोपाल, । भोपाल में अवैध मदिरा के क्रय, विक्रय, निर्माण, संग्रह और परिवहन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त अभियान चलाया है। *कलेक्टर भोपाल, श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह* के निर्देश पर इस अभियान का नेतृत्व *सहायक आबकारी आयुक्त, श्री दीपम रायचूरा* और *आबकारी कंट्रोलर, श्री आर. जी. भदौरिया* ने किया। अभियान के तहत टीम ने भोपाल के विभिन्न क्षेत्रों में कई कार्यवाहियां करते हुए कई प्रकरण दर्ज किए हैं।

21 अगस्त 2024 की शाम को *खजूरी सड़क* स्थित ढाबों में अवैध शराब के विक्रय की सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान *साजिद खान पुत्र राशिद खान* के कब्जे से 50 पाव देशी शराब बरामद की गई। इसके साथ ही *दीप रेस्तरां* से *नीरज पुत्र जंग बहादुर चौहान* के पास से 29 पाव देशी शराब और 5 केन बियर जप्त की गई। इसी दिन *गांधी नगर* क्षेत्र में *सिंगार चोली ब्रिज* के पास से *बाबु सिंह पुत्र सूरज सिंह* से 12 पाव देशी मदिरा जब्त की गई, जबकि *शहीद नगर* में *लक्ष्मी बाई पत्नी जुगनू लाल* से 15 पाव अवैध देशी मदिरा बरामद हुई।

टीम की कार्यवाही देर रात तक जारी रही। 22 अगस्त 2024 को भी अभियान जारी रखते हुए टीम ने *पिपलानी क्षेत्र* में *अभिजीत पुत्र कंचन पासवान* से 12 पाव देशी मदिरा बरामद की। इसके साथ ही *बरखेड़ा पठानी क्षेत्र में खंडहरों* से 102 पाव देशी मदिरा और 10 पाव गोवा मदिरा बरामद की गई, हालांकि आरोपी अंधेरे और घने पेड़ों का फायदा उठाकर फरार हो गया। उसके खिलाफ अज्ञात आरोपी के रूप में मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस अभियान के तहत सभी आरोपियों पर *मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क) और ढाबों पर 36(a/b)* के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। कार्यवाही में जिले की कार्यपालिक बल, मुख्य आरक्षक, आरक्षक, और होमगार्ड जवान शामिल थे। *श्री रायचूरा* ने कहा कि अवैध मदिरा के खिलाफ इस तरह की कार्यवाहियां लगातार जारी रहेंगी।

Related Articles