मैनपुरी । उत्तर प्रदेश पुलिस के बारे में अक्सर यह कहा जाता है कि वह किसी दबाव में नहीं आती और कानून का पालन करती है, लेकिन हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इस दावे पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो में, मैनपुरी के एक दबंग व्यक्ति के सामने पुलिस अधिकारी हाथ जोड़ते और नतमस्तक होते नजर आ रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस किसी के आगे नहीं झुकेगी और न ही किसी दबाव में काम करेगी। लेकिन इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इंस्पेक्टर खाकी वर्दी में हाथ जोड़कर खड़ा है, जबकि सीओ साहब कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। यह सवाल उठता है कि अगर यह व्यक्ति आम नागरिक होता, तो पुलिस का रवैया क्या होता?
इस घटना ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
देखे पूरा वीडियो, लिंक https://x.com/Nishantjournali/status/1823554690895753278?t=uBSGv-xIDKu6SfXFe4pkvg&s=08