भोपाल, । मां वैष्णो धाम आदर्श नोदुर्गा मंदिर, प्लेटिनम प्लाजा में आज योगिनी एकादशी के अवसर पर बाबा खाटू श्याम का विशेष श्रृंगार किया गया। मंदिर के व्यवस्थापक पंडित चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि बाबा का श्रृंगार 11 प्रकार के 111 किलो पुष्पों से किया गया।
56 भोग और भजन संध्या: इस शुभ अवसर पर बाबा को 56 भोग अर्पित किए गए और जोत प्रज्वलित की गई। इसके बाद भोपाल के प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने भाव विभोर होकर नृत्य किया।
सयन आरती और उत्सव का समापन: रात 12:00 बजे सयन आरती के पश्चात योगिनी एकादशी उत्सव संपन्न हुआ। भक्तों ने उत्सव का आनंद लेते हुए बाबा खाटू श्याम के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।