मोबाइल पर वीडियो देख 12 साल के बच्चे ने 5 साल की बच्ची से की रेप की कोशिश, चिल्लाई तो मार डाला

निर्वस्त्र हालत में निर्माणाधीन मकान की छत पर मिली थी लाश।
हत्या के बाद आरोपित नाबालिग ने स्वजन को दी गलत जानकारी।
बिलासपुर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से उसे पकड़ लिया।
बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा क्षेत्र के एक कॉलोनी में रहने वाले 12 साल के बच्चे ने मोबाइल पर पोर्न वीडियो देखने के बाद पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश की। इस दौरान बच्ची ने शोर मचाया तो पास पड़ी लकड़ी के टुकड़े से उसके सिर में मारकर हत्या कर दी। बच्ची का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।


आरोपित को बाल न्यायालय में पेश करने कार्रवाई की जा रही है। सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली पांच साल की बच्ची सोमवार की शाम घर से गायब हो गई। सुबह स्वजन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस की टीम बच्ची की जानकारी जुटा रही थी।
इसी बीच पता चला कि जिस कॉलोनी में बच्ची अपने माता-पिता के साथ रहती है उसी कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान की छत पर बच्ची की खून से सनी लाश मिली है। वह पूरी तरह से निर्वस्त्र थी। सूचना पर एसपी रजनेश सिंह, एएसपी अनुज कुमार, सीएसपी सिद्धार्थ बघेल, थाना प्रभारी निलेश पांडेय मौके पर पहुंचे।

सीसीटीवी फुटेज की जांच की
एसपी ने मौके का निरीक्षण कर जवानों को तेजी से जांच के निर्देश दिए। इधर पुलिस की टीम कॉलोनी में काम करने वालों से पूछताछ में जुट गई। साथ ही कॉलोनी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। प्राथमिक पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने नाबालिग समेत नौ लोगों को हिरासत में ले लिया।

नाबालिग ने कबूल ली वारदात
नाबालिग से पूछताछ में उसने दुष्कर्म के दौरान शोर मचाने पर लकड़ी के टुकड़े से सिर पर वार कर हत्या करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने अपचारी को हिरासत में लिया है। उसने बाल न्यायालय में पेश करने कार्रवाई की जा रही है।
सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि नाबालिग के माता-पिता भी उसी कॉलोनी में काम करते हैं। सोमवार की रात बच्ची के गायब होने के बाद आरोपित नाबालिग भी उसकी तलाश कर रहा था। इस दौरान उसने बच्ची के स्वजन को गलत जानकारियां भी दी।

इधर शव मिलने के बाद पुलिस की टीम जब जांच के लिए पहुंची तो जवानों को भी गलत जानकारी देता रहा। इसी बात से जवानों को उस पर शंका हो गई। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो उसके शरीर पर खून के छींटे थे। इसके बाद पुलिस को उस पर शंका और गहरी हो गई।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपित
जांच के लिए पहुंची पुलिस आसपास के लोगों से घटना की जानकारी जुटा रही थी। इसी दौरान नाबालिग ने बताया कि उसने बच्ची को कॉलोनी के दूसरी ओर देखा था। इधर पुलिस ने कॉलोनी का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो वह कॉलोनी में ही बच्ची के साथ घटनास्थल के आसपास देखा गया।

इससे पुलिस को नाबालिग पर शंका हुई। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह रात को भी स्वजन को अलग-अलग जानकारी दे रहा था। इसके बाद पुलिस को उस पर शंका हो गई। सीसीटीवी फुटेज से पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया।

बेहोश हो गई मां, पिता नहीं बता पा रहा था नाम
बेटी की लाश मिलने के बाद उसकी मां घर पर ही बदहवास हो गई। किसी तरह वह घटनास्थल पर पहुंची। तब तक उनके साथ काम करने वाली महिलाएं भी वहां आ गईं। उन्होंने किसी तरह बच्ची की मां को संभाला। इधर बेटी की लाश देखने के बाद पिता भी बदहवास हो गया।

वह अपना नाम तक नहीं बता पा रहा था। पुलिस की पूछताछ के दौरान भी वह गुमसुम बना रहा। उसके भाई और साथियों ने उसे किसी तरह संभाला। इसके बाद वह पुलिस को सोमवार की शाम से लेकर सुबह तक के घटनाक्रम की जानकारी दे पाया। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई आगे बढ़ी।

डेढ़ हजार श्रमिक करते हैं काम, इनके बीच से नौ संदेहियों की हुई थी पहचान

निर्माणाधीन कॉलोनी में करीब डेढ़ हजार लोग काम करते हैं। इसमें ज्यादातर लोग कॉलोनी में ही झुग्गी बनाकर रहते हैं। वहीं, कुछ लोग बाहर से काम पर आते हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सोमवार को काम पर आए लोगों की जानकारी जुटाई।

इसके साथ ही उन लोगों की जानकारी मांगी जो मंगलवार को काम पर नहीं आए थे। इधर आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। इनमें से नौ लोगों की पहचान की गई। जिसमें नाबालिग पर सबसे ज्यादा संदेह था। इसके बाद अधिकारी उससे मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ कर रहे थे।

दहशत में आ गए श्रमिक
सोमवार की शाम कॉलोनी से पांच साल की बच्ची के गायब होने के बाद वहां रहने वाले श्रमिक परेशान थे। इधर मंगलवार की सुबह श्रमिक सौरभ बेलदार वहां पर काम करने आया। वह काम करने के लिए कॉलोनी के निर्माणाधीन मकान की छत पर गया।

वहां पर बच्ची की खून से लथपथ लाश देखकर श्रमिक दहशत में आ गया। भागते हुए वह किसी तरह बाहर आया। इसके बाद उसने शोर मचाकर आसपास काम कर रहे श्रमिकों को घटना की जानकारी दी। बच्ची के स्वजन समेत वहां मौजूद श्रमिक बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए।

Exit mobile version