भोपाल में विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण और विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

भोपाल, ।। विश्व जल दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भोपाल द्वारा श्री सत्य सांई महिला महाविद्यालय में जल संरक्षण सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल और प्रकृति के संरक्षण की अनिवार्यता को समझाना और विधिक अधिकारों की जानकारी प्रदान करना था।

यह आयोजन मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार और माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, भोपाल श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भोपाल के सचिव श्री सुनीत अग्रवाल ने की।

कार्यक्रम का शुभारंभ और मुख्य विचार

शिविर का शुभारंभ श्री सुनीत अग्रवाल, महाविद्यालय की संचालक डॉ. प्रतिभा सिंह, प्राचार्य डॉ. अर्चना श्रीवास्तव और विधि विभाग प्रमुख प्रियंवदा भार्गव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया।

श्री सुनीत अग्रवाल ने विधि छात्रों, शिक्षकों और स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा:
जल और प्रकृति का संरक्षण हम सभी का नैतिक और संवैधानिक कर्तव्य है।
धरती पर 70% जल होने के बावजूद पीने योग्य पानी सिर्फ 1% है, इसलिए जल बचाने के लिए तत्काल कदम उठाने की जरूरत है।
संविधान के मौलिक कर्तव्यों में भी पर्यावरण और जल संरक्षण का उल्लेख किया गया है। हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम जल संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग और संरक्षण के प्रति हमेशा जागरूक रहेंगे।

विधिक जागरूकता: जानिए अपने अधिकार

शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, जिनमें शामिल हैं:
लोक अदालत योजना – त्वरित और कम खर्चीला न्याय
मध्यस्थता योजना – विवाद समाधान के लिए बेहतर विकल्प
मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना – पीड़ितों को आर्थिक सहायता
निःशुल्क विधिक सहायता योजना – जरूरतमंदों को कानूनी मदद
विधिक सलाह एवं साक्षरता योजना – आम जनता को कानूनी ज्ञान उपलब्ध कराना

महत्वपूर्ण हेल्पलाइन:

**यदि किसी को विधिक परामर्श या सहायता की जरूरत हो, तो वे टोल-फ्री नंबर 15100 पर संपर्क कर सकते हैं। यहां उन्हें निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के श्री राजकुमार थावानी ने भी विद्यार्थियों को जल संरक्षण की महत्ता और विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया।

Exit mobile version