महाशिवरात्रि पर उज्जैन में महिला टीआई ने दिव्यांगजनों को कराए महाकाल के दर्शन

ड्यूटी के पहले दिन महिला टीआई अनिला पाराशर ने दिखाई मानवता, खुद व्हीलचेयर से दिव्यांगों को पहुंचाया मंदिर

उज्जैन | महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर डीआरपी लाइन में पदस्थ महिला थाना प्रभारी (टीआई) अनिला पाराशर ने दिव्यांग श्रद्धालुओं को श्री महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करवाने की जिम्मेदारी खुद उठाई। अपने ड्यूटी के पहले ही दिन, उन्होंने व्हीलचेयर को खुद धक्का देकर दिव्यांगजनों को मंदिर तक पहुंचाया, जिससे उनकी यह पहल श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बन गई।

मानवता और सेवा की मिसाल बनीं टीआई अनिला पाराशर

महाशिवरात्रि पर उमड़ी भक्तों की भीड़ के बीच दिव्यांग श्रद्धालुओं को सहज दर्शन कराने का लिया संकल्प।

स्वयं व्हीलचेयर चलाकर श्रद्धालुओं को महाकाल के दर्शन करवाए।

इससे पहले वे थाना राऊ में भी पदस्थ रह चुकी हैं, जहां उनकी सेवा भावना के कई उदाहरण देखे गए।
महाशिवरात्रि के इस पावन पर्व पर महिला टीआई अनिला पाराशर की यह सेवा, समाज में सकारात्मक बदलाव और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश कर रही है।

Exit mobile version