राजस्थान से गिरफ्तार हुईं भोपाल में लाखों का माल उड़ाने वाली महिलाएं: सीसीटीवी की मदद से पकड़ी गईं
भोपाल। बैरसिया थाना क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान से लाखों के सोने के आभूषण चोरी करने वाली चार महिलाएं राजस्थान के बाँरा जिले से गिरफ्तार की गई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए रूट मैप तैयार कर आरोपियों तक पहुंच बनाई।
कैसे हुआ चोरी का खुलासा?
बाल विहार कॉलोनी के दिलीप नामदेव, जो बस स्टैंड के पास स्थित ‘कैलाश नारायण एंड संस’ ज्वैलरी शॉप के मालिक हैं, ने शिकायत दर्ज कराई थी। 23 अक्टूबर को दोपहर के करीब चार महिलाएं दुकान में खरीदारी के बहाने आईं। काफी देर तक आभूषण देखने के बाद उन्होंने बिना कुछ खरीदे दुकान से निकल गईं। जब दिलीप ने अपने सामान का मिलान किया, तो उन्हें सोने के दानों से भरा एक डिब्बा गायब मिला। इसकी कीमत लाखों रुपये बताई गई है।
पुलिस ने कैसे बनाई रणनीति?
शिकायत के बाद पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और आरोपी महिलाओं की तस्वीरें निकालीं। फिर तीन टीमों का गठन किया गया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रूट मैप तैयार कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि महिलाएं राजस्थान के बाँरा जिले की निवासी हैं।
गिरफ्तारियां और बरामदगी
बैरसिया पुलिस की टीम बाँरा पहुंची और चारों महिलाओं – बंटी मोगिया (30), गौरा मोगिया (30), मौसम मोगिया (28) – को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिलाओं ने चोरी की बात कबूल की और उनकी निशानदेही पर करीब पाँच लाख रुपये के सोने के मोती और दाने बरामद किए गए।
पुलिस टीम की भूमिका
इस मामले को सुलझाने में टीआई अरूण कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक दिलीप जायसवाल, आरक्षक नरोत्तम सिंह लोधी, आरक्षक सचिन गुर्जर, प्रधान आरक्षक मुस्ताक अहमद, सायबर सेल से एनआरएस राहुल सेन और एनआरएस इसराइल खॉन की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब इन महिलाओं का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही ह।