State

पूजा-पाठ के नाम पर ठगी करने वाली महिला गैंग गिरफ्तार, लाखों की ज्वेलरी बरामद

वाराणसी: वाराणसी पुलिस ने पूजा-पाठ के नाम पर ठगी करने वाली दो महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन महिलाओं ने धार्मिक अनुष्ठान के बहाने लोगों को धोखा देकर उनकी कीमती ज्वेलरी चुराने का काम किया।

कैसे हुआ खुलासा?

पुलिस के मुताबिक, 18 दिसंबर 2024 को फुलवरिया, वाराणसी के पास एक महिला के घर में पूजा-पाठ के नाम पर इन आरोपियों ने सोने की बालियां, मंगलसूत्र, अंगूठी और चांदी की पायल जैसी ज्वेलरी चोरी कर ली। वारदात के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो तीन महिलाओं का ग्रुप नजर आया। इस खुलासे के बाद से ही आरोपी फरार थीं।

महिलाओं की गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने जांच के दौरान दोनों महिलाओं को पकड़ लिया और उनसे चोरी की गई ज्वेलरी भी बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे समूह, बाजार, मंदिर और ट्रेन जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर इसी तरह ठगी करती थीं।

महिला गैंग की रणनीति

आरोपी महिलाओं ने बताया कि वे पूजा-पाठ के बहाने लोगों को अपने जाल में फंसाती थीं। इसके बाद मौका देखकर ज्वेलरी और अन्य कीमती सामान चुरा लेती थीं।

पुलिस कार्रवाई जारी

पुलिस ने दोनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि यह गैंग कई राज्यों में सक्रिय हो सकती है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles