विजयदशमी पर शस्त्र पूजन: “शस्त्रों की पूजा धर्म, कर्म और कर्तव्यों का बोध कराती है” : गोविंद सिंह राजपूत

खाद्य मंत्री ने सागर पुलिस लाइन में किया शस्त्र पूजन, पुलिस को आधुनिक शस्त्रों से सुसज्जित करने पर दिया जोर

भोपाल। विजयदशमी के पावन पर्व पर सागर पुलिस लाइन में आयोजित शस्त्र पूजन समारोह में मध्यप्रदेश सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि शस्त्रों की पूजा हमें धर्म, कर्म और कर्तव्यों का बोध कराती है। उन्होंने सभी को अपने कर्मों और कर्तव्यों का निर्वहन निरंतर करने की प्रेरणा दी।

आधुनिक शस्त्रों से पुलिस को सशक्त बनाने पर जोर

श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश की पुलिस को आधुनिक हथियारों और शस्त्रों से सुसज्जित करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। विजयदशमी के इस अवसर पर शस्त्रों और वाहनों की पूजा करना कर्म और कर्तव्य की अनुभूति कराता है।

समाज के सभी वर्ग कर रहे हैं शस्त्रों की पूजा

मंत्री राजपूत ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि पहले शस्त्र पूजन केवल क्षत्रिय वर्ग की परंपरा थी, लेकिन अब समाज के सभी वर्ग शस्त्रों का सम्मान करते हुए पूजन कर रहे हैं। उन्होंने देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के अवसर पर इस त्यौहार को मनाने को भी गौरव का क्षण बताया।

जवानों ने दी सलामी

शस्त्र पूजन के बाद पुलिस जवानों ने मंत्री राजपूत को हर्ष फायर कर सलामी दी। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें सांसद लता वानखेड़े, कलेक्टर संदीप जी.आर., पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उईके, नगर पुलिस अधीक्षक यश बिजोलिया, और अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

Exit mobile version