State

रेडक्रास और माडल हायर सेक्रेण्डरी स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में योग सत्र आयोजित

नियमित योग को अपनाने का लिया संकल्प
भोपाल।  10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर रेडक्रास और माडल हायर सेक्रेण्डरी द्वारा संयुक्त रुप से योग सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मध्य प्रदेश राज्य शाखा के चेयरमैन डॉक्टर गगन कोल्हे और मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती रेखा शर्मा एवं वाइस प्रिंसिपल आर के श्रीवास्तव एवं समस्त अध्यापक गण की उपस्थिति में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की वर्चुअल योग कार्यक्रम के प्रसारण के अनुरूप अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मार्गदर्शिका के अनुसार सामूहिक रूप से योग किया गया। इस अवसर पर स्कूल के जूनियर रेडक्रॉस के काउंसलर बच्चे एवं अन्य छात्र-छात्राएं तथा योगा शिक्षक उपस्थित थे। योग के उपरांत सभी को अंकुरित आहार दिया गया। इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों विभिन्न स्वास्थ्य सेवा कार्य हेतु अपना उद्बोधन दिया गया। योग कार्यक्रम के उपरांत रेडक्रॉस राज्य शाखा के ब्लड बैंक में युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

Related Articles